scriptऑस्ट्रेलियन ओपन: बड़ी बहन वीनस को हराकर सेरेना ने जीता 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब | Patrika News

ऑस्ट्रेलियन ओपन: बड़ी बहन वीनस को हराकर सेरेना ने जीता 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब

Published: Jan 28, 2017 05:23:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

अमेरिका की विलियम्स बहनों के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में छोटी बहन सेरेना ने बड़ी बहन वीनस विलियम्स को शनिवार को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित करने के साथ ही रिकॉर्ड 23 वां ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम कर लिया।

Serena Williams

Serena Williams

अमेरिका की विलियम्स बहनों के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में छोटी बहन सेरेना ने बड़ी बहन वीनस विलियम्स को शनिवार को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित करने के साथ ही रिकॉर्ड 23 वां ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही वह फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं। 
दूसरी सीड सेरेना ने 13वीं सीड वीनस को एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से पराजित किया। वीनस और सेरेना नौवीं बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने सामने हुई थीं जहां छोटी बहन सेरेना ने बाजी मारते हुए रिकॉर्ड 23 वीं बार ग्रैंड स्लेम खिताब जीत लिया और टेनिस के ओपन युग के इतिहास का नया रिकॉर्ड बना दिया। 
35 वर्षीय सेरेना का यह सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है और इसके साथ ही वह जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) को पीछे छोड़कर टेनिस के 1968 में प्रोफेशनल बनने के बाद से सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गई। सोमवार को जब नई विश्व रैंकिंग जारी होगी तो सेरेना फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी। सेरेना जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से नंबर का ताज छीन लेंगी। 
सेरेना ने खिताबी मुकाबले में 10 एस और 27 विनर्स लगाते हुए 36 वर्षीय वीनस की चुनौती को काबू कर लिया। सेरेना ने 2015 में भी यह खिताब जीता था लेकिन गत वर्ष वह जर्मनी की केर्बर से हार गई थी। सेरेना ने गत वर्ष अपनी नंबर एक रैंकिंग भी केर्बर को गंवाई थीं। 
लेकिन साल के पहले ग्रैंड स्लेम में सेरेना ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। टेनिस के ओपन युग के इतिहास में सेरेना के नाम 23 ग्रैंड स्लेम हो गए हैं जबकि ग्राफ के 22, अमेरिका मार्टिना नवरातिलोवा और क्रिस एवर्ट के 18-18 तथा ऑस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट के 11 ग्रैंड स्लेम खिताब है। 
सेरेना ने इन 23 ग्रैंड स्लेम खिताबों में सात ऑस्ट्रेलियन ओपन (2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017), तीन फ्रेंच ओपन (2002, 2013, 2015), सात विंबलडन (2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016), और छह यूएस ओपन (1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014) खिताब शामिल है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो