scriptIND vs NZ Live Match: अक्षर पटेल ने लिया साल का पांचवा फाइफर, कीवी बल्लेबाजों को खूब किया परेशान | Patrika News

IND vs NZ Live Match: अक्षर पटेल ने लिया साल का पांचवा फाइफर, कीवी बल्लेबाजों को खूब किया परेशान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 27, 2021 05:01:56 pm

Submitted by:

saurav Kumar

IND vs NZ Live Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड के कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ( Axar Patel ) ने कमाल की गेंदबाजी की.अक्षर ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6 ओवर मेडन डालते हुए पांच विकेट अपने नाम किए.

Axar Patel test career

Axar Patel test career

IND vs NZ Live Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड के कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ( Axar Patel ) ने कमाल की गेंदबाजी की. अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. कोई भी कीवी बल्लेबाजी अक्षर के फिरकी के सामने टिक नहीं पाया औऱ वह अक्षर के सामने बेदम दिखे. अक्षर ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6 ओवर मेडन डालते हुए पांच विकेट अपने नाम किए. कानपुर में आज अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलते हुए ही पांच विकेट अपने नाम किए. अक्षर ने कमार की गेंदबाजी करते हुए आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ही फाइफर लिया.
हसन अली की अक्षर ने की बराबरी

साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फआइफर लेने के मामलें में अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ( Hasan Ali ) की बराबरी कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेत ही अक्षर ने इस साल का पांचवां फाइफर ले लिया है. अक्षर के अलावा अश्विन ( Ashwin ) ने इस साल में तीन फाइफर लिया है.
WTC में लिया पांचवा फाइफर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC ) में अक्षर पटेल ने अपना पांचवां फाइफर हासिल किया है. अक्षर कीवी गेंदबाजी काइल जैमिसन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं आपको बता दें कि अक्षर पटेल अपने सात टेस्ट पारियों में पांच फाइफर हासिल कर चुके हैं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो