scriptBadminton: Lakshya Sen Loses Of 6 Places In World Ranking, Now On 20th Place | लक्ष्य सेन को वर्ल्ड रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान, ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मिलिथी करारी हार | Patrika News

लक्ष्य सेन को वर्ल्ड रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान, ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मिलिथी करारी हार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 09:40:59 am

Submitted by:

Siddharth Rai

BWF World Rankings: पिछले हफ्ते लक्ष्य का ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और वे टूर्नामेंट के दूसरे दौर से बाहर हो गए थे। ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन 2023 के मेंस सिंगल मुकाबले में उन्हें डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन से हार का सामना करना पड़ा था।

lakshya.png

Lakshya Sen BWF World Rankings: कॉमनवैल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन को बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। लक्ष्य पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते वे विश्व रैंकिंग में शीर्ष-20 से बाहर हो गए हैं। उत्तराखंड के लक्ष्य को विश्व रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ और वह 25वें स्थान पर खिसक गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.