scriptजर्मन लीग : बायर्न जीता, उलटफेर का शिकार हुआ लेपजिंग | Patrika News

जर्मन लीग : बायर्न जीता, उलटफेर का शिकार हुआ लेपजिंग

Published: Feb 12, 2017 08:19:00 pm

Submitted by:

balram singh

इसके बाद दूसरे हाफ में भी लेपजिग को गोल का एक भी मौका न देते हुए लीग सूची में 15वें स्थान पर काबिज हैम्बर्ग ने एक और गोल दागकर 3-0 से जीत हासिल की।

Bayern Munich

Bayern Munich

बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के 20वें दौर में शनिवार देर रात खेले गए मैच के अंतिम क्षणों में दो गोल दागकर इंग्लोस्ताड को 2-0 से मात दी। इस जीत के साथ बायर्न ने स्वयं को लीग सूची में शीर्ष पर बरकरार रखा है।
इसके अलावा, शनिवार देर रात हुए एक अन्य मुकाबले में हैम्बर्ग ने बड़ा उलटफेर करते हुए लेपजिग को 3-0 से मात दी।

ऑडी स्पोर्टपार्क में खेले गए मैच में बायर्न के लिए 90वें मिनट में आर्तुरो विडाल और 91वें मिनट में अर्जेन रोबेन ने गोल दागा। इसकी बदौलत क्लब ने इंग्लोस्टाड को 2-0 से मात दी।
इसके अलावा, लीग में खेले गए दूसरे मुकाबले में लीग सूची में दूसरे स्थान पर काबिज लेपजिग को कड़ी टक्कर देते हुए हैम्बर्ग ने पहले हाफ में ही दो गोल दागकर बढ़त बनाई।

मैच के पहले हाफ में हैम्बर्ग के लिए केरियास्को पापाडोउपोलोस (18वें मिनट) और वलासे (24वें मिनट) ने गोल किए। इसके बाद दूसरे हाफ में भी लेपजिग को गोल का एक भी मौका न देते हुए लीग सूची में 15वें स्थान पर काबिज हैम्बर्ग ने एक और गोल दागकर 3-0 से जीत हासिल की। टीम के लिए यह गोल 93वें मिनट में एरोन हंट ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो