scriptहितों के टकराव से ‍उलझे द्रविड़ और गांगुली! अब होगी पूछताछ | Patrika News

हितों के टकराव से ‍उलझे द्रविड़ और गांगुली! अब होगी पूछताछ

Published: Feb 09, 2017 06:32:00 pm

Submitted by:

balram singh

इसके अलावा गांगुली आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक मालिक के साथ दूसरे खेल में बिजनेस पार्टनर भी हैं। इसकी वजह से उनसे हितों के टकराव को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं।

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति (सीओए) जल्द ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से पूछताछ कर सकती है। इसकी वजह हितों के टकराव केा मामला है। 

द्रविड़ आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के मेंटर होने के साथ ही भारत की अंडर-19 और भारत ‘ए’ टीम के कोच भी हैं। दूसरी तरफ गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष और आइपीएल की शासी निकाय के सदस्य भी हैं। 
इसके अलावा गांगुली आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक मालिक के साथ दूसरे खेल में बिजनेस पार्टनर भी हैं। इसकी वजह से उनसे हितों के टकराव को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीओए इनसे सवाल पूछ सकती है। ये मुद्दे पहले भी उठते रहे हैं। द्रविड़ की दोहरी जिम्मेदारी पर पहले भी सवाल उठे। जब शशांक मनोहर बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तब गांगुली को इन सब भूमिकाओं के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो