क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के अलावा अपने पूरे करियर में गर्लफ्रेंड्स को लेकर खासा चर्चा में रहे हैं। 2003 (प्रोफेशनल तौर पर डेब्यू किया था) से लेकर अब तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तकरीबन 18 गर्लफ्रेंड बदल ली हैं। ब्राजिलियन मॉडल जोर्डाना जर्देल, मिया जुडाकेन, जेमा आत्किंसन, ओलिविया, पेरिस हिल्टन कुछ ऐसे फेमस सेलेब्स का नाम है जिन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो डेट कर चुके हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गर्लफ्रेंड की लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का भी आता है। खबरों की मानें तो रोनाल्डो 2007 के दौरान बिपासा को डेट कर रहे थे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बिपाशा बसु को सरेआम किस भी किया था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी। खबरों के अनुसार दोनों एक साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे जहां ये वाक्या हुआ था।

बिपाशा बसु ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो संग अपनी मुलाकात को लेकर कहा था, 'वह बहुत प्यारा इंसान है। उनसे मिलना एक सपने के सच होने जैसा था।' बता दे कि फिलहाल क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) हैं। दोनों करीब 5 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो बिना शादी किए हुए ही 6 बच्चों के पिता भी हैं। उनके बच्चे अलग-अलग गर्लफ्रेंड से हुए हैं।

यह भी पढ़ें
किस टाइप का लड़का चुनोगी अमीर या फिर सिंपल? स्मृति मंधाना ने दिया जवाब

बिपाशा बसु ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो संग अपनी मुलाकात को लेकर कहा था, 'वह बहुत प्यारा इंसान है। उनसे मिलना एक सपने के सच होने जैसा था।' बता दे कि फिलहाल क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) हैं। दोनों करीब 5 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो बिना शादी किए हुए ही 6 बच्चों के पिता भी हैं। उनके बच्चे अलग-अलग गर्लफ्रेंड से हुए हैं।
यह भी पढ़ें
The Rock का रिकॉर्ड तोड़ने वाली Aliyah?, जिसने 3 सेकंड में जीता मैच
