Birmingham CWG 2022: इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक होगा। इसमें दुनियाभर के करीब 82 देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से इसमें 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
नई दिल्ली
Updated: August 05, 2022 11:40:28 pm
दीपक पूनिया ने फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को एक भी मौका नहीं दिया। दीपक ने यह मैच 3-0 से अपने नाम कर लिया।
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कनाडा के लचलान मैकनिल को 9-2 से हरा दिया है। कुश्ती में इस बार भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है। वहीं साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार गोल्ड अपने नाम कर लिया है। साक्षी ने फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एन्ना गोडिनेज गोंजालेज को हराया।
भारतीय पहलवान अंशु मलिक को फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल मिला है। उन्हें फाइनल में नाइजीरिया की ओडानायो फोलासाडो ने 3-7 से हराया। ओडानायो ने लगातार तीसरी बार गोल्ड जीता है
टेनिस के मिक्स्ड डबल में शरथ और श्रीजा की जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने ये मैच 11-7, 8-11, 11-8, 11-13, 11-9 के अंतर से जीता है।
बजरंग पूनिया ने इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने रैम को 10-0 से हरा दिया है। वहीं साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कैमरून की बर्थ एमिलिएने को 10-0 से हरा दिया।
बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने महिला सिंगल के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सिंधु ने युगांडा की हुसिना कोबुगाबे को 21-10, 21-9 से हराया। वहीं दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भारवर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दीपक ने क्वार्टरफाइनल में सिएरा लियोन के शेखु कासेगबामा को 10-0 हराया
बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल की। आपको बता दें बजरंग ने मॉरिशस के जीन गुईलिन को 6-0 से हराया।
महिलाओं के 62 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत की साक्षी मलिक ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की है। उन्होंने इंग्लैंड की कैस्ले बर्न्स को 10-0 से हराया। साक्षी मलिक से भी अब पदक की उम्मीदें बढ़ गई है।
बैडमिंटन के पुरुष सिंगल मैच में किदांबी श्रीकांत ने अपना मैच जीत लिया है। श्रीकांत ने श्रीलंका के दुमिंदू अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 के अंतर से हराया। श्रीकांत ने अब क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बना ली है।
टेबल टेनिस में मिली सफलता
टेबल टेनिस में पुरुष युगल में भारत के हरमीत देसाई, सनिल शेट्टी और शरथ कमल, साथियान की की जोड़ियां क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। टेबल टेनिस के युगल में भी अब पदक आने की उम्मीदें बढ़ गई है।
लॉन्ग जंप में भारत को झटका लगा है। एंसी सोजन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई हैं। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में 6.25 मीटर की दूरी हासिल की और वो 7वें नंबर पर रहीं।
बर्मिंघम में सुरक्षा में चूक के चलते कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए हैं। आपको बता दें पूरा स्टेडियम खाली करा दिया गया है। फाइनल मुकाबले देरी से होंगे। कुश्ती के मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे मुकाबले फिर से शुरू होंगे।
बड़ी खबर ये हैं कि पुरुषों की 400 मीटर रिले रेस में भारत फाइनल में पहुंच चुका है। दूसरे हीट में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही और 3.6.9 मिनट का समय निकाला। अब यहां भारत के लिए एक और गोल्ड आने की उम्मीद बढ़ गई है।
महिला टेबल टेनिस में रीथ टेनिसन को हार का सामना करना पड़ा है। महिला एकल मुकाबले में रीथ टेनिसन को सिंगापुर की तेनवेई ने 11-2, 11-4, 9-11, 11-3, 11-4 से हराया।
कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। हमेशा इस गेम में पदक की उम्मीद भारतीय खिलाड़ियों से रहती है। बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने अपने पहले मुकाबले यहां जीत लिए हैं। बजरंग ने 65 किलोग्राम बारवर्ग में नॉरू के लॉवे बिंघम को 4-0 से हराया। दीपक ने 86 किलोग्राम भारवर्ग में न्यूजीलैंड के मैथ्यू को 10-0 से हरा दिया है।
पैरा टेबल टेनिस में भारत की भाविना हसमुखभाई पटेल ने इंग्लैंड की श्यू बेली को 11-6, 11-6, 11-6 से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।
भारतीय लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर और पैरा पावरलिफ्टर सुधीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दो और मेडल जिताए। इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अबतक 20 पदक जीत चुका है। इसमें छह गोल्ड, सात सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 11 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं, जबकि तीन पदक जूडो, एक-एक मेडल बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन बॉल्स, स्क्वॉश, लॉन्ग जंप और एथलेटिक्स में आए हैं।
Commonwealth Games 2022 day 8 schedule -
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:
वूमेंस 100 मीटर बाधा दौड़: पहला राउंड - हीट 2: ज्योति याराजी - दोपहर 3.06 बजे
वूमेंस लॉन्ग जंप क्वालीफाइंग राउंड: ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली - 4.10 बजे
वूमेंस 200 मीटर सेमीफाइनल 2: हिमा दास - रात 12.53 बजे
पुरुषों की 4X 400 मीटर रिले राउंड 1 : 4.19 बजे
कुश्ती (दोपहर 3:30 बजे शुरू):
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 125 किग्रा: मोहित ग्रेवाल
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा: बजरंग पुनिया
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा: दीपक पुनिया
महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा: अंशु मलिक
महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा: दिव्या काकरान
महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा: साक्षी मलिक।
बैडमिंटन
महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल: त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद - दोपहर 3:30 बजे से)
पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप
पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल : किदांबी श्रीकांत
लॉन बॉल्स:
महिला पेयर्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड - दोपहर 1 बजे से
स्क्वैश:
पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल : वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह- शाम 5.15 बजे
मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल- रात 12 बजे
टेबल टेनिस:
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : जी साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा - दोपहर 2 बजे
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला- दोपहर 2 बजे
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : श्रीजा अकुला - दोपहर 3.15 बजे
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : रीथ टेनिसन - दोपहर 3.15 बजे
हॉकी:
महिला हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 10.30 बजे
6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पैरा-पावरलिफ्टिंग)
7 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर
7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें