खेल

champions trophy: न्यूजीलैंड को 87 रन से हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में

इससे पहले टॉस हारकर इंग्लैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जेशन रॉय और एलेक्स हेल बल्लेबाजी करने उतरे पर रूट को 13 रन बनाने के बाद एडम मिल्ने ने बोल्ड कर दिया।

बैंगलोरJun 07, 2017 / 06:46 am

balram singh

एलेक्स हेल

चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रन से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 310 रन बनाए थे और 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.3 ओवर में 223 रन पर ही ढेर हो गई।
311 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में ल्यूक रोंची (0) के रूप में खो दिया। उन्हें जेक बॉल ने अपना शिकार बनाया। 14वें ओवर मार्टिन गुप्टिल (27) बेन स्टोक्स का शिकार बने।
टीम को तीसरा झटका 31वें ओवर में केन विलियम्सन (87 ) के रूप में लगा। उन्हें मार्क वुड ने आउट किया। केन के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड को हार दिखने लगी पर उम्मीदें बाकी थी। 
34वें ओवर में जेक बॉल ने रॉस टेलर(39) को, 37वें ओवर में लियाम प्लंकेट ने जेम्स नीशाम(18) को आउट कर इंग्लैंड को जीत का दरवाजा दिखाया। उसके थोड़ी देर बाद ही 38वें ओवर में आदिल राशिद ने नील ब्रूम(11) को पवेलियन लौटाया। 42वें ओवर में आदिल राशिद की बॉल पर मिशेल सेंटनर स्टंप आउट हुए।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को 311 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड की तरफ से जो. रूट ने 64 जबकि जोस बटलर ने 61 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से कोरी एंडरसन और एडम मिल्ने ने 3-3, टिम साउदी ने 2 और मिशेल सेंटनर व ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर इंग्लैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जेशन रॉय और एलेक्स हेल बल्लेबाजी करने उतरे पर रूट को 13 रन बनाने के बाद एडम मिल्ने ने बोल्ड कर दिया। उसके मिल्न ने ही हेल्स को भी बोल्ड किया। लेकिन हेल्स ने आउट होने से पहले 56 रनों की जोरदार पारी खेली।

Home / Sports / champions trophy: न्यूजीलैंड को 87 रन से हरा इंग्लैंड सेमीफाइनल में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.