scriptतस्वीरें: आज है क्रिकेट के थोर का जन्मदिन, हथौड़े की तरह बरसाते हैं बल्ला | Patrika News
खेल

तस्वीरें: आज है क्रिकेट के थोर का जन्मदिन, हथौड़े की तरह बरसाते हैं बल्ला

12 Photos
7 years ago
1/12
आज क्रिकेट के थॉर का जन्मदिन है। वेस्टइंडीज से विस्फोटक बल्लेबाज और पूर्व कैप्टन क्रिस गेल अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।
2/12
जमैका में किंग्स्टन के रहने वाले गेल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं, और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
3/12
गेल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत जमैका के ल्युकास क्रिकेट क्लब से की थी। गेल को क्रिकेट उनके दादा से विरासत में मिली थी। अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
4/12
सितंबर 1999 में गेल ने भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वहीं 2000 में जिम्बॉम्बे के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया था। अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
5/12
टी-20 फॉर्मेट में तो गेल सच में थॉर से कम हीं हैं। जिस तरह थोर का हथौड़ा अपने दुश्मनों पर बरसता है कुछ वैसा ही थोर का बल्ला चलता है। IPL-2013 में 30 गेंदों में ही शतक ठोंकने वाले गेल ने इस साल IPL के दौरान टी-20 में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
6/12
आज के अरबपति गेल का बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा है। गेल के पिता डुडली गेल पुलिस में थे। मां घर का काम देखने के अलावा बच्चों की जरुरतें पूरी कतरने के लिए चिप्स बेचा करती थीं। अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
7/12
गेल और विवाद एक दूसरे के साथ रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के दौरान उन्होंने महिला पत्रकार से अमर्यादित शब्द कहे थे, जिसके बाद उनपर 10 हजार डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा। अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
8/12
इसके अलावा द टाइम्स को एक इंटरव्यू के दौरान कहे था कि मेरा बैट दुनिया के सबसे बड़ा बैट है। एक कॉन्डोम के विज्ञापन में भी उन्होंने कुछ ऐसी बात हरकत की थी। अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
9/12
अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
10/12
अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
11/12
अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
12/12
अन्य तस्वीरों के लिए अलगी स्लाइड देंखे
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.