script

CWG 2022: शरत कमल ने टेबल टेनिस में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, भारत को दिलाया 22वां स्वर्ण

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2022 06:05:24 pm

Submitted by:

Joshi Pankaj

कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत कमल ने टेबल टेनिस में भारत को गोल्ड दिला दिया है। कमल की ये ऐतिहासिक जीत रही है। शुरूआती गेम में पिछड़ने के बाद कमल ने वापसी कर इंग्लैंड के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। उनके इस गोल्ड पर पूरे भारत में जश्न का माहौल है।

Commonwealth Games 2022 table tennis Sharath Kamal wins gold

शरत कमल का कमाल

कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत कमल ने टेबल टेनिस में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंंग्लैंड के पिचफोर्ड को हराया। उन्होंने लियाम पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हरा दिया। शरत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे हैं। राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को उन्होंने 4-0 से हराया। वहीं राउंड ऑफ 16 में शरत कमल ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की थी। क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से शिकस्त दी थी। इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया।
शरत ने फाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले गेम वो हार गए थे लेकिन इसके बाद जबरदस्त वापसी की। इंग्लैंड के खिलाड़ी को उन्होंने इसके बाद कोई भी मौका आगे आने का नहीं दिया। खैर कमल से इस बार गोल्ड की उम्मीद थी और उन्होंने वो कर दिखाया। कॉमनवेल्थ गेम्स में इससे पहले भी उनका रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है।
https://twitter.com/hashtag/CWG22india?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भारत के पदक विजेता

22 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत कमल


15 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर

23 कांस्यः गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो