script16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद ओलंपिक मार्क से चूकीं दूती | Patrika News

16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद ओलंपिक मार्क से चूकीं दूती

Published: Apr 28, 2016 08:12:00 pm

Submitted by:

satyabrat tripathi

दूती चंद ने 11.33 सेकेंड का समय लेकर 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। दूती मात्र 0.01 सेकेंड से अंतर से 11.32 सेकेंड के ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क को हासिल करने से चूक गईं।

नई दिल्ली। फर्राटा धाविका दूती चंद 20वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को 100 मीटर दौड़ में 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद ओलंपिक क्वालिफिकेशन से मामूली अंतर से चूक गईं। 
दूती चंद ने 11.33 सेकेंड का समय लेकर 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। दूती मात्र 0.01 सेकेंड से अंतर से 11.32 सेकेंड के ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क को हासिल करने से चूक गईं। 

इससे पहले तमिलनाडु की सूरिया एल ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ और तमिलनाडु के ही लक्ष्मण जी ने पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो