scriptटेस्ट में वापसी की संभावनाओं से ब्रावो का इनकार | Patrika News

टेस्ट में वापसी की संभावनाओं से ब्रावो का इनकार

Published: Jul 01, 2015 02:58:00 pm

Submitted by:

satyabrat tripathi

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस से उनकी मुलाकात के बाद भी उनका टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का कोई इरादा नहीं है। 

Dwayne Bravo

Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस से उनकी मुलाकात के बाद भी उनका टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का कोई इरादा नहीं है। 

ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की परिस्थितियों को खराब बताते हुये कहा, ”मैं कोच सिमंस से मिला था और टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए मैं तैयार नहीं हूं। वापसी के लिये परिस्थतियां अच्छी नहीं हैं क्योंकि यह अब पहले से भी बदतर हो चुकी हैं।”

वेस्टइंडीज की ओर से अंतिम बार जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाले ब्रावो को हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सह मेजबानी में खेले गए विश्वकप टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। 

पूर्व कप्तान ब्रावो के साथ सुनील नारायण और कीरोन पोलार्ड ने भी सिमंस से मुलाकात की थी। ब्रावो ने कहा, ”अभी पता चला है कि वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन समझौते में क्या लिखा है, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। आप खिलाड़ी को अपनी शर्ता पर खेलने के लिए नहीं कह सकते हैं। इस समय टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिये किसी तरह का भी वित्तीय प्रोत्साहन नहीं है।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-8 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले ब्रावो ने सर्वाधिक विकेट लिये थे जिसके बाद उनके सिर पर्पल कैप सजी थी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो