खेल

Facbook Take Action on Trollers: शमी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वालों पर Facbook ने लिया कड़ा एक्शन, जानें क्या किया

सोशल मीडिया पर टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद लोगों ने तेज गेंदबाज शमी को जमकर निशाना बनाया और उनपर भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए. जिसके बाद फेसबुक ने इन यूजर्स पर कड़ा एक्शन लिया.

नई दिल्लीOct 26, 2021 / 03:30 pm

saurav Kumar

मोहम्मद शमी

ICC Men’s T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा था. विश्व कप के इतिहास पहली बार भारत को 10 विकेट से पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स ने हमला बोल दिया और टीम इंडिया और खासकर भारतीय तेज गेंदबजा मोहम्मद शमी पर भद्दे-भद्दे अपशब्द कहे. फैन्स का गुस्सा सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सभी जगह देखने को मिला.
Facebook ने लिया कड़ा एक्शन

सोशल मीडिया पर टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद लोगों ने तेज गेंदबाज शमी को जमकर निशाना बनाया. दरअसल, शमी पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में थोड़े महंगे साबित हुए थे और 3.5 ओवर में 43 रन लुटा दिए थे. शमी को अपने स्पेल में एक भी विकेट नहीं मिला था. इसके बाद से ही लगातार शमी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. लोगों ने शमी को देशद्रोही और गद्दार जैसे शब्द कहे.
इस पूरे प्रकरण के बाद फेसबुक ने कड़ा एक्शन लिया और शमी के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स को हटा दिया. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने भारतीय क्रिकेटर पर आपत्तिजनक टिप्पणयां करने वाले यूजर्स पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. हमारे पास हिडन वर्ड्स जैसे सुविधा उपलब्ध है और हम इसका प्रयोग करते रहेंगे.
शमी के सपोर्ट में आए सचिन समेत कई पूर्व क्रिकेटर

सोशल मीडिया पर शमी को निशाना बनाए जाने के बाद सचिन, सहवाग, भज्जी समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने समर्थन दिया. इसके अलावा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी शमी का समर्थन किया था. सभी पूर्व क्रिकेटरों ने ट्विटर पर शमी के सपोर्ट में ट्वीट किया और अपना समर्थन जताया.

Home / Sports / Facbook Take Action on Trollers: शमी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वालों पर Facbook ने लिया कड़ा एक्शन, जानें क्या किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.