scriptफुटबॉल के इनसाइक्लोपीडिया नोवी कपाड़िया का निधन, Sunil Chhetri ने दी श्रद्धाजंलि | Patrika News

फुटबॉल के इनसाइक्लोपीडिया नोवी कपाड़िया का निधन, Sunil Chhetri ने दी श्रद्धाजंलि

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 03:59:03 pm

Submitted by:

saurav Kumar

फुटबॉल जगत के इनसाइक्लोपीडिया माने जाने वाले मशहूर फुटबॉल कमेंटेटर और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर नोवी कपाड़िया का लंबी बीमारी के बाद कल निधन हो गया.उनके निधन पर भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने भी दुख प्रकट किया.

novy_kapadia_and_sunil_chhetri

नोवी कपाड़िया और सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल को आज एक बड़ी नुकसान हुआ है. फुटबॉल जगत के इनसाइक्लोपीडिया माने जाने वाले मशहूर फुटबॉल कमेंटेटर और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर नोवी कपाड़िया का लंबी बीमारी के बाद कल निधन हो गया. नोवी कपाड़िया 67 वर्ष के थे. कपाड़िया ने अपने जीवन में विवाह भी नहीं किया था और वह अपनी बहन के साथ रहते थे जिनका कुछ वक्त पहले निधन हो गया था आज उनके बाद उनके परिवार में कोई नहीं है. उनके निधन पर भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने भी दुख प्रकट किया.
नोवी कपाड़िया ने अबतक कुल नौ फीफा वर्ल्ड कप कवर किया था. कपाड़िया पिछले एक महीने से वेंटिलेटर पर थे. वह मोटर न्यूरोन बीमारी से पीड़ित थे. जिसमें रीढ़ की नसें और दिमाग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है. इस वजह से वह पिछले कुछ सालों से अपने घर पर ही मौजूद थे. कपाड़िया हाल में ही पेंशन संबंधी मामलों के कारण चर्चा में आए थे. उस वक्त पूर्व खेल मंत्री किरण रिजजू ने दखल देखर उन्हे चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की थी.
नोवी कपाड़िया के निधन पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने दुख जताया. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा की नोवी कपाड़िया का जाना एक संस्था की क्षति है. वह इस खेल को हम सभी के करीब लाए जो उनके लिए अद्वितीय था. वह हमेशा भारतीय फुटबाल इतिहास का एक अध्याय रहेंगे जिसे हम अक्सर देखेंगे.
https://twitter.com/chetrisunil11/status/1461352866422013959?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो