scriptNEWS BALL: खेल जगत की अभी तक की 10 बड़ी खबरें | Patrika News

NEWS BALL: खेल जगत की अभी तक की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2019 07:24:40 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- हार्दिक पांड्या ने विश्व कप जीतने का दावा किया
2-विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
3- पाकिस्तान के खिलाफ जीत से एरॉन फिंच को मिली राहत
4-विश्व कप में शुक्रवार को इग्लैंड-वेस्टइंडीज का मुकाबला
5-भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर सानिया नाराज
6-मलेशिया के खिलाड़ी ली चोंग वेई ने बैडमिंटन को अलविदा कहा
7-भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान पर बनेगी बायोपिक
8-मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैंस के लिए अच्छी खबर
9-महिला हॉकी में बेलारूस से हारी भारतीय जूनियर टीम
10-चेन्नई लायंस से जुड़े टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल
 

NEWS BALL

NEWS BALL: खेल जगत की अभी तक की 10 बड़ी खबरें

1- हार्दिक पांड्या ने विश्व कप जीतने का दावा किया

लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने की बात कही

मेरे लिए भारत की ओर से खेलना सबकुछ है – पांड्या

पांड्या ने क्रिकेट को प्यार और जुनून से खेलने की बात कही
विश्व कप जीतने के दावे के पीछे है 3 साल की लंबी तैयारी

2-विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो मैच खेलेगी टीम इंडिया
दो साल तक खेली जाएगी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

भारतीय टीम वेस्टइंडीज में दो टी-20 और तीन वनडे भी खेलेगी

दो टी-20 मैचों के साथ अमरीका से होगी दौरे की शुरूआत


3- पाकिस्तान के खिलाफ जीत से एरॉन फिंच को मिली राहत
मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी से कंगारू 307 रन पर सिमटे

पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों ने मैच को रोमांचक बनाया

हसन अली, वहाब और सरफराज ने अच्छी पारियां खेलीं

मिशेल की अच्छी बॉलिंग से आस्ट्रेलिया को मिली जीत

4-विश्व कप में शुक्रवार को इग्लैंड-वेस्टइंडीज का मुकाबला

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैंच साउथैम्पटन में खेला जाएगा

विश्व कप में 3 बजे से शुरू होगा इग्लैंड-वेस्टइंडीज का मैच

दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों का विश्व कप में प्रदर्शन शानदार
विश्व कप 2019 में दोनों ही टीमों का यह चौथा मैच होगा

5-भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर सानिया नाराज

मैच पर बने स्टार टीवी के विज्ञापन से नाराज हैं सानिया

सीमा के दोनों ओर बेहद भद्दे विज्ञापन बनाए गए हैं – सानिया
विज्ञापन में भारतीय प्रशंसक खुद को पाक का ‘अब्बू’ बताया है

पाकिस्तान के जैज टीवी के विज्ञापन की भी आलोचना की

वार्नर ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार बच्चे को दे जीता दिल
6-मलेशिया के खिलाड़ी ली चोंग वेई ने बैडमिंटन को अलविदा कहा

नाक के कैंसर के पीड़ित थे बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई

संन्यास का ऐलान करने के बाद वेई की आंखों में आंसू आए
संन्यास को ली चोंग वेई ने बेहद दुख भरा फैसला बताया

ली चोंग वेई ने कही कैंसर का इलाज पूरा होने की बात

7-भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान पर बनेगी बायोपिक
पूर्व कप्तान क्रिशानू डे पर बनने वाली है एक बायोपिक

डे 1980 और 90 के दशक में भारत के बेहतरीन खिलाड़ी रहे

क्रिशानू डे का 2003 में लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था
एशियाई खेलों, सैफ कप, 1992 एशिया कप में खेले थे क्रिशानू

8-मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैंस के लिए अच्छी खबर

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने डेनियल जेम्स को खरीदा

मैनचेस्टर ने नहीं किया खरीदने की कीमत का खुलासा
पहले स्वान्सी सिटी के लिए खेलते थे डेनियल जेम्स

यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है-डेनियल जेम्स

वेस्टइंडीज में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलेगी टीम इंडिया, दौरे पर दो टी-20 और तीन वनडे भी होंगे
9-महिला हॉकी में बेलारूस से हारी भारतीय जूनियर टीम

भारत को बेलारूस की टीम ने 4-1 से करारी शिकस्त दी

जीत के साथ ही बेलारूस ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
मैच के शुरूआती मिनटों में भारतीय टीम ने खाया गोल

बेलारूस ने पहले क्वार्टर में भारत के खिलाफ दो गोल किए

10-चेन्नई लायंस से जुड़े टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल

मानिका बत्रा आरपी-एसजी मावेरिक्स कोलकाता से जुड़ीं
जी. साथियान को दबंग दिल्ली टीटीसी ने रिटेन किया है

गोवा चैलेंजर्स ने चीनी ताइपे की चेंग चिंग को अपनी टीम में लिया

यू मुम्बा ने वर्ल्ड नम्बर-11 हांगकांग के दू होई केम को चुना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो