महिला एथलेटिक्स कोच ने खेल मंत्री पर दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की एफआईआर, इस्तीफा
नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2023 01:18:35 pm
महिला कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कोच को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। इधर, खेल मंत्री संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताते हुए जांच रिपोर्ट आने तक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


महिला एथलेटिक्स कोच ने खेल मंत्री पर दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की एफआईआर।
एक महिला एथलेटिक्स कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। चंडीगढ़ पुलिस के पीआरओ ने बताया कि यौन उत्पीड़ने के इस मामले में आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, खेल मंत्री संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आरोपों की गहन जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक मैं मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपता हूं।