खेल

HBD Mithali Raj:321 इंटरनेशनल मैच,दस हजार से ऊपर रन,एकदिवसीय में लीडिंग रन स्कोरर,जानिए कैसा रहा मिताली का क्रिकेटिंग सफर

भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे महान खिलाड़ी कहीं जाने वाली मिताली राज आज 39 वर्ष की हो गई हैं। 1999 में मिताली राज ने अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 321 मैच खेल चुकी हैं।उनके नाम कई अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। नजर डालते हैं उनके क्रिकेटिंग कैरियर पर-

Dec 03, 2021 / 10:00 am

Paritosh Shahi

भारतीय महिला क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज आज 3 दिसंबर को अपना 399 जन्मदिन मना रही हैं महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर के नाम से मशहूर मिताली राज ने साल 2019 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 को अलविदा कह दिया था। मिताली राज को भारतीय महिला क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी इसलिए कहा जाता है कि वह वर्तमान में टेस्ट एकदिवसीय और टी20 सहित तीनों प्रारूपों में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर हैं। मिताली ने भारत के लिए अपने कैरियर में कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 699 रन बनाए। भारत के तरफ से टेस्ट में उन्होंने पहला दोहरा शतक लगाया था उनका कैरियर बेस्ट स्कोर 214 है।
https://twitter.com/M_Raj03?ref_src=twsrc%5Etfw
एकदिवसीय में पूरे विश्व सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

1999 में मिताली राज ने भारत के लिए एकदिवसीय में डेब्यू किया था अपने 220 मैच के एकदिवसीय कैरियर में मिताली राज ने 199 इनिंग में 55 बार नॉट आउट रहते हुए 7391 रन बनाए हैं। मिताली का एवरेज 51.32 रहा है। मिताली ने अपने कैरियर में 7 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। मिताली का हाईएस्ट स्कोर 125 नॉट आउट है। महिला क्रिकेट में मिताली के नाम एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। बात अगर इनके T20 रिकॉर्ड की करें तो ये 2019 में ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अपने T20 करियर में मिताली ने 2364 रन बनाए इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 97 रहा। मिताली ने अपने T20 करियर में 17 शतक लगाए।
महिला क्रिकेट में अहम योगदान देने के लिए और इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिताली राज को पद्म श्री, अर्जुन पुरस्कार और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सहित कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Home / Sports / HBD Mithali Raj:321 इंटरनेशनल मैच,दस हजार से ऊपर रन,एकदिवसीय में लीडिंग रन स्कोरर,जानिए कैसा रहा मिताली का क्रिकेटिंग सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.