नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 11:12:22 am
Siddharth Rai
नीदरलैंड ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 की जीत के साथ अपने चौथे खिताब के लिए अभियान शुरू किया था। सोमवार को, उन्होंने न्यूजीलैंड को उसी अंतर से हराया, जिससे क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई। उसके दो जीत से छह अंक हैं जबकि दिन में चिली को 3-2 से हराने वाली न्यूजीलैंड और मलेशिया के दो मैचों में तीन-तीन अंक हैं।
hockey world cup 2023 अनुभवी थिएरी ब्रिंकमैन के गोलों की मदद से नीदरलैंड ने सोमवार को यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप में अपने पूल सी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। ब्रिंकमैन ने मैच के दूसरे और 12वें मिनट में, पहले क्वार्टर में दो गोल दागे। कोएन बिजेन (19वें मिनट) और तजेप होडेमेकर्स (54वें मिनट) ने डच के लिए चौथा गोल किया, जिसने 1973, 1990 और 1998 में खिताब जीता था।