खेल

मिल्स को आईपीएल में मिले 12 करोड़ पर पीटरसन का तंज

नीलामी में गत वर्ष की उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मिल्स को 12 करोड़ रुपये में और राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस ने इंग्लैंड के ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा है।

Feb 21, 2017 / 06:39 pm

balram singh

Kevin Pietersen

इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हमवतन तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण की नीलामी में मिले 12 करोड़ रुपये पर तंज कसते हुए कहा है कि यह टेस्ट क्रिकेट के चेहरे पर एक थप्पड़ की तरह है। 
नीलामी में गत वर्ष की उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मिल्स को 12 करोड़ रुपये में और राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस ने इंग्लैंड के ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा है। 
पीटरसन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के चेहरे पर कल एक और थप्पड़ लगा जब एक टी-20 विशेषज्ञ इंग्लैंड टीम का सबसे अमीर खिलाड़ी बन गया। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनका बयान किसी के खिलाफ नहीं था बल्कि वह यह कहना चाहते थे कि टेस्ट क्रिकेट का दर्जा दिन ब दिन नीचे गिरता जा रहा है। 
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि इन सबके लिए मैं उनको दोष नहीं ठहरा रहा हूं। मैं यह देख रहा हूं कि टी-20 क्रिकेट कितना तेजी से ऊपर उठ रहा है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पैसों के आगे टेस्ट क्रिकेट काफी पीछे होता जा रहा है। 
आईसीसी को इसपर जल्द से जल्द से ध्यान देने की जरुरत है। हालांकि दिलचस्प है कि पीटरसन खुद भी काफी समय से आईपीएल का हिस्सा हैं। 

पीटरसन ने मिल्स का बचाव करते हुए कहा कि वह टी-20 के शानदार खिलाड़ी है और उन्हें चार साल पहले ही इंग्लैंड की टीम के लिये खेलना चाहिए था। मिल्स को चार साल पहले इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट अभ्यास के लिए इसलिए बुलाया था, ताकि वो मिशेल जॉनसन की तेजी का सामना करने के अभ्यस्त हो सकें। 
36 वर्षीय पीटरसन ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मिल्स टी-20 में एक शानदार गेंदबाज हैं। वह इसके हकदार है। उन्हें चार साल पहले ही इंग्लैंड टीम के लिये खेलना चाहिये था।

Home / Sports / मिल्स को आईपीएल में मिले 12 करोड़ पर पीटरसन का तंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.