scriptसुनील नारायण के एक्शन को आईसीसी की हरी झंडी | Patrika News

सुनील नारायण के एक्शन को आईसीसी की हरी झंडी

Published: Apr 08, 2016 06:10:00 pm

Submitted by:

balram singh

आईसीसी ने वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सुनील नारायण को बड़ी राहत देते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी दे दी हैै।

sunil narine  bowling action

narine action

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईपीएल के नौंवें सत्र की शुरुआत से ठीक पहले वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सुनील नारायण को बड़ी राहत देते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी दे दी हैै।
आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेलने वाले 27 वर्षीय सुनील के एक्शन को पिछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद नवंबर में उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे पहले वर्ष 2014 के चैंपियंस लीग के दौरान भी उनका गेंदबाजी एक्शन संदेह के घेरे में आया था।
आईसीसी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के सुनील नारायण के एक्शन को वैध पाया गया था। वह अब अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।

चेन्नई में आईसीसी के अधिकृत केन्द्र में सुनील के एक्शन का परीक्षण किया गया था जिसमें उनकी कोहनी का घुमाव 15 डिग्री की मान्य सीमा के अंदर ही पाया गया था। प्रतिबंध की वजह से सुनील नारायण टी-20 विश्वकप टीम में भी शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि भविष्य में संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ फिर से कार्रवाई हो सकती है।
सुनील के नाम छह टेस्ट मैचों में 21 विकेट, 55 वनडे मैचों में 77 विकेट दर्ज हैं। वह टी 20 में भी 40 शिकार कर चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो