अश्विन के साथी और भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट मैच में चोट के कारण बाहर हो गए थे| जिसका इन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। जडेजा दो पायदान नीचे आकर ऑलराउंडर की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट में टॉप 10 गेंदबाजों में अश्विन के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है ।जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वें स्थान पर बने हुए हैं।
Ravi Ashwin moves to the second position in the latest ICC Test all-rounders' rankings. #RaviAshwin pic.twitter.com/LTqitSbPxu
— CricTracker (@Cricketracker) December 8, 2021
बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित और कोहली टॉप 10 में शामिल
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा पांचवे और भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे पायदान पर बने हुए हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्से नहीं थे और विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी लेकिन उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही। पहली पारी में जीरो और दूसरी पारी में विराट कोहली ने 36 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इस कारण उन्हें रैंकिंग में 31 स्थान का फायदा हुआ है, मयंक अग्रवाल टेस्ट में 11वें पायदान पर पहुंच चुके हैं ।लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे और पुजारा को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।