scriptICC ने पिच को लेकर बनाए नियम, खराब पिच हुई तो मैदान पर लगेगा दो वर्ष का प्रतिबंध | Patrika News

ICC ने पिच को लेकर बनाए नियम, खराब पिच हुई तो मैदान पर लगेगा दो वर्ष का प्रतिबंध

Published: Feb 05, 2017 11:29:00 pm

Submitted by:

balram singh

जो मैच के लिए असुरक्षित है, स्थिति में सुधार नहीं करता या अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार खराब पिचें और मैदान मुहैया कराता है तो उसके इसका परिणाम भुगतना होगा

ICC

ICC

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को पिच और मैदान को लेकर नए नियमों की घोषणा की है। आईसीसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खराब पिच खराब रही तो उस मैदान पर 2 साल का प्रतिबंध लगेगा। 
इसके अलावा आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों को अपने पिचों और मैदान की स्थिति के लिए अधिक जवावदेह होने की बात कही।

आईसीसी ने ये दी चेतावनी

आईसीसी का कहना है कि यदि कोई स्टेडियम किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए ऐसी स्थिति बनाता है, जो मैच के लिए असुरक्षित है, स्थिति में सुधार नहीं करता या अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार खराब पिचें और मैदान मुहैया कराता है तो उसके इसका परिणाम भुगतना होगा।
आईसीसी की बैठक में ये हुआ तय

-अगर कोई स्टेडियम पांच डीमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो आईसीसी से उसकी मान्यता 12 महीने के लिए निलंबित कर दी जाएगी।

-यदि कोई स्टेडियम 10 डीमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उसकी मान्यता 24 महीने के लिए निलंबित कर दी जाएगी।
-टेस्ट खेलने वाले सभी नौ देश आपस में दो वर्ष के चक्रीय क्रम में खेलेंगे और तीन निचले क्रम की टीमों के साथ खेलेंगी।

-इसके अलावा विश्व कप-2023 के लिए तीन वर्षो की अवधि के लिए 13 टीमों वाली अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय लीग खेले जाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
-डीआरएस प्रणाली को भी जारी रखने पर भी सहमति बनी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो