script21 साल बाद भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी खुशखबरी, टॉप 100 में पहुंची टीम | Patrika News

21 साल बाद भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी खुशखबरी, टॉप 100 में पहुंची टीम

Published: May 04, 2017 06:33:00 pm

Submitted by:

balram singh

जब से स्टीफन कोंसेटाइन टीम के कोच बने हैं तब से टीम ने काफी तरक्की की है औऱ अपने खेल के स्तर को बढ़ाया है। टीम इंडिया ने 100वें स्थान पर आने के लिए म्यांमार और कम्बोडिया को हराया है।

Indian national football

Indian national football

भारतीय फुटबॉल के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। 21 साल बाद फीफा रैंकिंग में टॉप 100 में भारत ने एंट्री की है। इससे पहले अप्रेल में टीम की रैंकिंग 101वीं थी पर गुरुवार को फीफा की नई रैंकिंग में टीम इंडिया ने कमाल की वापसी की है।
मार्च 2015 में भारतीय टीम 173वें स्थान पर थी। अपने शानदार खेल से टीम ने 72 स्थानों की जंप मारी। इससे पहले भारतीय टीम फरवरी 1996 में 94वें नंबर पर थी। 1996 की वह रैंकिंग भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग रही है।
जब से स्टीफन कोंसेटाइन टीम के कोच बने हैं तब से टीम ने काफी तरक्की की है औऱ अपने खेल के स्तर को बढ़ाया है। टीम इंडिया ने 100वें स्थान पर आने के लिए म्यांमार और कम्बोडिया को हराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो