scriptटीम इंडिया ने विपक्षी टीम को किया 21 रनों पर ऑलआउट, इस तरह से हुई खतरनाक गेंदबाजी | Patrika News

टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को किया 21 रनों पर ऑलआउट, इस तरह से हुई खतरनाक गेंदबाजी

Published: Dec 03, 2016 07:36:00 am

Submitted by:

balram singh

नेपाल के लिए रुबिना छेत्री ने दो विकेट चटकाए, जबकि सीता राणा मागर और करुणा भंडारी को एक-एक सफलता हासिल हुई। भारतीय बल्लेबाज परवीन रन आउट हुई थीं।

women cricket team India

women cricket team India

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को टी-20 एशिया कप मैच में नेपाल को 99 रनों से हरा दिया। एक दिन पहले श्रीलंका की टीम को 52 रनों से मात देकर भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया था। शिखा पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए और अपने गेंदबाजों की बदौलत टीम ने श्रीलंका की पारी केवल 21 रनों पर ही समेट दी। भारत के लिए शिखा पांडे (नाबाद 39) और वेल्लास्वामी वनीथा (21) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा, अनुजा पाटिल (16), कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 14) और नुजहत परवीन (13) ने भी अहम योगदान दिया।
नेपाल के लिए रुबिना छेत्री ने दो विकेट चटकाए, जबकि सीता राणा मागर और करुणा भंडारी को एक-एक सफलता हासिल हुई। भारतीय बल्लेबाज परवीन रन आउट हुई थीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम घातक भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 21 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस पारी में भारत के लिए पूनम यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, जबकि अनुजा पाटिल और सब्बीनेनी मेघना को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा, शिखा पांडे, मानसी जोशी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता हासिल हुई। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो