scriptमलेशिया ओपन से नहीं हटा भारत, बातचीत जारी: भारतीय बैडमिंटन संघ | Patrika News

मलेशिया ओपन से नहीं हटा भारत, बातचीत जारी: भारतीय बैडमिंटन संघ

locationनई दिल्लीPublished: May 07, 2021 12:33:23 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मलेशिया ने यहां से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई हुई है। लेकिन यह टूर्नामेंट भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट है।

_badminton.png
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कहा है कि भारत, मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से नहीं हटा है। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि मलेशिश ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से भारत हट गया है। संघ ने थोड़ी देर बाद ही कहा कि मलेशिया सरकार के साथ भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर बात चल रही है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मलेशिया ने यहां से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई हुई है। लेकिन यह टूर्नामेंट भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट है। इसके बाद सिंगापुर ओपन होना है जिसमें ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका होगा।
बातचीत जारी है
भारतीय टीम अगर इस टूर्नामेंट से हटती है तो यह पूर्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत और सायना नेहवाल के लिए बड़ा झटका साबित होगा। इससे पहले साई ने बयान जारी कर बताया था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से हट गई है। साई ने बयान में कहा था कि भारतीय बैडमिंटन टीम मलेशिया सरकार द्वारा अस्थायी रूप से यात्रा प्रतिबंधों के कारण 25 से 30 मई तक होने वाले मलेशिया ओपन से हट गई है। हालांकि बाई ने साई के इस बयान से इतर बात कही है। बैडमिंटन संघ का कहना है कि उनकी मलेशिया बैडमिंटन संघ तथा विश्व बैडमिंटन महासंघ के साथ बात चल रही है।
यह भी पढ़ें— बैडमिंटन : कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इंडिया ओपन स्थगित

विशेष मामले के तहत शामिल होने की मांग
बाई ने बताया कि उसने मलेशिया और सिंगापुर को लिखित पत्र में कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को विशेष मामले के तहत इसमें शामिल होने की इजाजत देनी चाहिए। बाई के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को मलेशिया और सिंगापुर में शामिल होने की इजाजत नहीं है यह सभी को पता है। इसलिए हमने दोनों सदस्य देशों को पत्र लिखा है और ओलंपिक क्वालीफिकेशन को देखते हुए विशेष मामले के तहत इसमें शामिल होने देने की मांग की है।”
यह भी पढ़ें— टोक्यो ओलंपिक से पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे बैडमिंटन प्लेयर बी.साई प्रणीत

विश्व बैडमिंटन महासंघ के समक्षरखा मामला
साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला विश्व बैडमिंटन महासंघ के समक्ष भी रखा गया है और हम मेलिशया की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। जब तक वह मना नहीं कर रहे हैं तब तक हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे हमारे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल हों। साई ने बाद में एक संशोधित बयान भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय और मलेशिया सरकार के बीच चर्चा जारी है। साई ने दूसरे बयान में कहा कि खेल मंत्रालय विदेश मंत्रालय के द्वारा मलेशिया सरकार से अपील कर रहा है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को मलेशिया ओपन में शामिल होने के लिए वहां आने की इजाजत दी जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो