खेल

NEWS BALL: एक क्लिक में जानिए खेल जगत की छह बड़ी खबरें

1- रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
2- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स नीशम का बयान
3-सोमवार को विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज का मैच
4- यूरो 2020 क्वालीफायर में तुर्की ने फ्रांस को 2-0 से हराया
5- कनाडा ग्रां प्री से फरारी टीम के प्रशंसकों को लिए खुशखबरी
6- पटना पाइरेट्स कप्तान के प्रदीप ने किया जीत का वायदा

Jun 09, 2019 / 11:58 pm

mangal yadav

NEWS BALL: खेल जगत की अभी तक की 8 बड़ी खबरें

1- रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन ठोके

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 2000 रन पूरे किए

रोहित शर्मा ने मैच में खेली 57 रन की शानदार पारी

सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा 40 पारियों में किया था
 

2- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स नीशम का बयान

मुझे उछालयुक्त विकेट होने का फायदा मिला- नीशम

‘उछालयुक्त विकेट पर मैं असल क्षमता दिखा पाता हूं’

अफगान के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे नीशम
अफगानिस्तान के खिलाफ नीशम को मिले 5 विकेट

3-सोमवार को विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज का मैच

तीन बजे से दोनों टीमों बीच शुरू होगा मुकाबला

विश्व कप में पहली जीत के इरादे उतरेगी दक्षिण अफ्रीका
शुरूआत के तीनों मैचों में हारी है दक्षिण अफ्रीका

विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम एक मैच जीती, एक हारी

 

4- यूरो 2020 क्वालीफायर में तुर्की ने फ्रांस को 2-0 से हराया
पहले हाफ में किए गए गोलों से हारा विश्व चैम्पियन फ्रांस

तुर्की के लिए कान अयहान और सेंगजि अंडर ने किए गोल

क्वालीफायर्स में तुर्की की टीम एक भी मैच नहीं हारी
तुर्की ने कुल 8 गोल किए हैं, और एक भी गोल नहीं खाया

5- कनाडा ग्रां प्री से फरारी टीम के प्रशंसकों को लिए खुशखबरी

सबास्टियन विटेल को मिली पहली पोल पोजीशन
मर्सिडीज के चालक हेमिल्टन रेस में दूसरे स्थान पर रहे

हेमिल्टन ने की शूमाकर के रिकार्ड की बराबरी

फेरारी को आठवीं बार मांट्रियल में पोल पोजीशन मिली

 

6- पटना पाइरेट्स कप्तान के प्रदीप ने किया जीत का वायदा
‘पटना एक बार फिर ट्रॉफी जीतने के लिए प्रतिबद्ध है’

‘इस बार टीम फिर चैम्पियन बनने की कोशिश करेगी’

‘यह दबाव में आने का नहीं, खुद को साबित करने का वक्त’

ग्रेटर नोएडा में अभ्यास शिविर में मेहनत कर रही है टीम

Hindi News / Sports / NEWS BALL: एक क्लिक में जानिए खेल जगत की छह बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.