scriptविराट ने जताया भरोसा, कहा- बेंगलुरु में टीम होगी शानदार वापसी | Patrika News

विराट ने जताया भरोसा, कहा- बेंगलुरु में टीम होगी शानदार वापसी

Published: Mar 03, 2017 03:14:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भरोसा जताया है कि टीम पुणे में मिली हार से पूरी तरह उबर चुकी है और जब वह बेंगलुरू मे दूसरे टेस्ट के लिए उतरेगी तो अच्छे प्रदर्शन के साथ निश्चित ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करेगी।

Virat Kohli

Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भरोसा जताया है कि टीम पुणे में मिली हार से पूरी तरह उबर चुकी है और जब वह बेंगलुरू मे दूसरे टेस्ट के लिए उतरेगी तो अच्छे प्रदर्शन के साथ निश्चित ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करेगी। 
भारत को पुणे में सीरीज के पहले टेस्ट में 333 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी, जिससे वह 0-1 से पिछड़ चुकी है। इस हार के साथ ही कप्तान विराट कोहली का लगातार 19 मैचों में अपराजेय क्रम भी टूट गया है। हालांकि कप्तान ने मैच की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा कि हमें खुद पर विश्वास है कि हम सीरीज जीत सकते हैं। हमारी टीम में हर कोई अब इसे एक चुनौती की तरह ले रहा है। 
ICC टेस्ट रैंकिंगः विराट-अश्विन की पोजिशन को नहीं हुआ नुकसान, देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा कि हम उसी तरह का क्रिकेट खेलेंगे जैसा हमें यकीन है कि हम खेल सकते हैं और अपने कदम पीछे नहीं लेंगे। विराट के नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश से सीरीज जीती हैं। लेकिन उसे पुणे में तीन ही दिन में ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में हार झेलनी पड़ी जिसने उस पर दबाव बना दिया है। 
शर्मनाक हार पर सचिन ने विराट कोहली और खिलाडिय़ों को दिया ये खास संदेश

विराट ने माना कि पुणे में मिली हार का उन्हें दुख है लेकिन साथ ही कहा कि कई बार इस तरह की शिकस्त भी जरूरी होती है। कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि कई बार इस तरह की हार जरूरी होती है। ऐसा बहुत कम ही होता है कि पूरी टीम ही फेल हो जाएगा। 
विराट कोहली को किए गए भुगतान को रावत ने सही ठहराया

पुणे में भी ऐसा ही कुछ हुआ। हमारे लिए वह मैच निराशाजनक रहा क्योंकि हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया। जब आप में जीत का जज्बा नहीं दिखता और आप मैच हार जाते हैं तो वह बहुत ही निराशाजनक होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो