खेल

IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या हो सकती टीमों की Playing XI

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा.

Nov 19, 2021 / 12:24 pm

saurav Kumar

रोहित शर्मा

India vs New Zealand 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से पटखनी दी थी. इस मैच के बाद से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. आज भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची (Ranchi) में टीम इंडिया जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी. इस मैच में एक ओर न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतकर सीरीज को बराबर करने उतरेगी. वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले को जीतकर चेज करते हुए सबसे ज्यादा (50) मुकाबले जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था.
पिच रिपोर्ट

रांची के जेएसीए स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर आज पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है. वहीं शाम का मुकाबला होने के कारण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है दोनों टीम

India Playing XI Prediction

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज.
New Zealand Playing XI Prediction

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

नोट: न्यूजीलैंड की टीम कैप्टन रोटशन पॉलिसी के अनुसार इस मैच में नए कप्तान के साथ उतरेगी.

Home / Sports / IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या हो सकती टीमों की Playing XI

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.