scriptIND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ आज होगा भारत का पहला टी20 मुकाबला, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की Playing XI | India vs New Zealand Playing Xi Prediction for T20I Series | Patrika News

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ आज होगा भारत का पहला टी20 मुकाबला, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की Playing XI

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2021 02:35:34 pm

Submitted by:

saurav Kumar

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज जयपुर में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. आज होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

Indian Team

भारतीय टीम

IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप के बाद आज पहली बार भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीज आज से टी20 सीरीज की शुरूआत होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज जयपुर में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. एक ओर न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी तो वहीं भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा था और वह सुपर 12 मुकाबले के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. आज भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के कड़वी याद को भुलकर नई शुरूआत करने उतरेगी. इस सीरीज में भारत के कई सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी कप्तान केन विलियमसन को आराम देने का फैसला किया है.
पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जएगा. हालांकि इस मैदान पर पहले आईपीएल के मुकाबले खेल जा चुके हैं. इस पिच पर आमूमन हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिलते हैं. इसके अलावा शाम का मुकाबला होने के कारण ड्यू को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की Playing XI

India Playing XI Prediction

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल
New Zealand Playing XI Prediction

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

ट्रेंडिंग वीडियो