scriptIndia vs Pakistan Junior Asia Cup Hockey 2023 when and where to watch | Junior Asia Cup: चीन को 18-0 से रौंदने के बाद पाकिस्तान की चुनौती के लिए तैयार भारतीय हॉकी टीम | Patrika News

Junior Asia Cup: चीन को 18-0 से रौंदने के बाद पाकिस्तान की चुनौती के लिए तैयार भारतीय हॉकी टीम

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2023 03:12:11 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

Junior Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुक़ाबला कल रात 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत ने अपने पहले पूल ए मैच में चीनी ताइपे पर 18-0 से शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में वह इस मुक़ाबले को हर हाल में जीतना चाहेगा।

ind_vs_pakistan_match.png

India vs Pakistan Junior Asia Cup Hockey 2023: लगातार दो मैच जीतकर रोमांचक तरीके से अपने अभियान की शुरूआत करने के बाद भारत शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, ताकि पुरुष जूनियर एशिया कप में अपने ग्रुप चरण में जीत का सिलसिला जारी रख सके। दोनों देशों के बीच यह मुक़ाबला रात 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत ने अपने पहले पूल ए मैच में चीनी ताइपे पर 18-0 से शानदार जीत दर्ज की और गुरुवार को अरिजीत सिंह हुंदल (36'), शारदा नंद तिवारी (39') और उत्तम सिंह (56') की मदद से जापान पर 3-1 से जीत दर्ज की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.