नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 03:12:11 pm
Siddharth Rai
Junior Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुक़ाबला कल रात 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत ने अपने पहले पूल ए मैच में चीनी ताइपे पर 18-0 से शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में वह इस मुक़ाबले को हर हाल में जीतना चाहेगा।
India vs Pakistan Junior Asia Cup Hockey 2023: लगातार दो मैच जीतकर रोमांचक तरीके से अपने अभियान की शुरूआत करने के बाद भारत शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, ताकि पुरुष जूनियर एशिया कप में अपने ग्रुप चरण में जीत का सिलसिला जारी रख सके। दोनों देशों के बीच यह मुक़ाबला रात 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत ने अपने पहले पूल ए मैच में चीनी ताइपे पर 18-0 से शानदार जीत दर्ज की और गुरुवार को अरिजीत सिंह हुंदल (36'), शारदा नंद तिवारी (39') और उत्तम सिंह (56') की मदद से जापान पर 3-1 से जीत दर्ज की।