script

जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप में इंडिया ने स्‍पेन को रौंदा, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Published: Dec 16, 2016 07:28:00 am

Submitted by:

balram singh

इस जीत से भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के अलावा, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।

 junior hockey world cup 2016

junior hockey world cup 2016

हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह के शानदार खेल से भारत ने गुरुवार को एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन को 2-1 से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले की शुरुआत स्पेन की ओर से किए गए गोल से हुई। स्पेन के लिए यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर सेराहिमा मार्क ने 22वें मिनट में किया। भारतीय टीम ने 57वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर लिया।
टीम की तरफ से ये गोल सिमरनजीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।उसके बाद हरमनप्रीत ने 66वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को जीत दिला दी। 

इस जीत से भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के अलावा, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।
ये है अब तक भारत के जीत का सफर

-भारत ने अपने पहले मैच में कनाडा को 4-0 से मात दी थी।

-दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ, जिसमें भारत ने इंग्‍लैंड को 5-3 से हराया था।
-तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था, जिसमें भारत ने 2-1 से रोमांचक जीत हासिल किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो