scriptविश्वकप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच  | Patrika News

विश्वकप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच 

Published: Jan 17, 2015 11:20:00 am

Submitted by:

भारतीय टीम अब एकदिवसीय मैच में अलग जर्सी में नजर आएगी। टीम इंडिया के क्रिकेट किट
को प्रायोजित करने वाली कंपनी नाइक ने भारतीय टीम की नई किट को प्रदर्शित किया है। 

भारतीय टीम अब एकदिवसीय मैच में अलग जर्सी में नजर आएगी।

टीम इंडिया के क्रिकेट किट को प्रायोजित करने वाली कंपनी नाइक ने भारतीय टीम की नई किट को प्रदर्शित किया है। धोनी ब्रिगेड गुरूवार को मेलबर्न मैदान पर इस नई जर्सी में नजर आई।

भारतीय टीम की नई जर्सी का फर्स्ट लुक बीसीसीआई ने अपने टि्वटर अकाउंट के माध्‍यम से जारी किया है। इसमें 9 भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

भारतीय टीम के खिलाडियों की जर्सी का रंग नीला है लेकिन इस बार नीले रंग का शेड अलग है। ऑरेंज रंग में जर्सी पर टीम इंडिया लिखा है। साथ ही सफेद रंग में स्टार और उसका लोगो बना हुआ है।

जर्सी की लांचिंग के समय धोनी ने इस बात का खुलासा भी किया कि जर्सी के निर्माण में उनका योगदान है।

उन्होंने बताया कि सामने के हिस्से की डिजाइनिंग में मेरा योगदान है और यह खूबसूरत नजर आ रहा है। जर्सी का सामने का हिस्सा देश के राष्ट्रीय ध्वज से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है।

जर्सी के बारे में महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि यह जर्सी पहले की जर्सियों का विकसित स्वरूप है। यह जर्सी 100 फीसदी रिसाइकल्ड पॉलिस्टर की बनी हुई है। यह बहुत ही आरामदायक और स्ट्रेचेबल है।

वहीं विराट कोहली का कहना है कि नई जर्सी की फिटिंग बहुत अच्छी है और इसे पहनना सुखद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो