scriptउथप्पा का धमाकेदार अर्धशतक, कोलकाता ने पंजाब को हराया | Patrika News

उथप्पा का धमाकेदार अर्धशतक, कोलकाता ने पंजाब को हराया

Published: Apr 19, 2016 11:23:00 pm

Submitted by:

satyabrat tripathi

किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए, जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

robin uthappa
मोहाली। रॉबिन उथप्पा के धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल-9 के 13वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराया। 

किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए, जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब से जीत के लिए मिले 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 82 रनों की पार्टनरशिप की। इस जोड़ी को प्रदीप साहू ने 8.3वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रॉबिन उथ्प्पा (53 रन, 28 गेंद, 9 चौका) को चलता किया। 
उथप्पा के बाद गंभीर का साथ देने के लिए मनीष पांडे पाए। दोनों टीम के स्कोर को 10.5 ओवर में 97 रनों तक ले जा सके थे कि गौतम गंभीर 34 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। गंभीर के बाद मनीष पांडे (12) और शाकिब अल हसन (11) भी जल्द चलते बने। 
इसके बाद यूसुफ पठान (नाबाद 12 रन) और सूर्य कुमार यादव (नाबाद 9 रन) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 17.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 141 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स से टॉस हारकर किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर मनन वोहरा और मुरली विजय उतरे। दोनों टीम को शानदार शुरुआत दे पाते इससे पहले ही मोर्न मोर्कल ने 3.4वें ओवर में मनन वोहरा को 8 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया।
वोहरा के बाद क्रीज पर शान मार्श साथी खिलाड़ी मुरली विजय का साथ देने के लिए आए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 26 रनों की पार्टनरशिप हुई थी कि 7.5वें ओवर में पीयूष चावला ने मुरली विजय को 26 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई। 
मुरली विजय के बाद शान मार्श और ऋद्धिमान साहा तीसरे विकेट के लिए 12 रनों की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी बढ़ पाती इससे पहले सुनील नरेन ने साहा को विकेट के पीछे कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
साहा के बाद कप्तान डेविड मिलर भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। मिलर के बाद ग्लेन मैक्सवेल (4) भी 14.5वें ओवर में चलते बने। 

उधर, शान मार्श (नाबाद 56 रन, 41 गेंद, 5 चौका, 1 छक्का) ने तेजी से रन बनाना जारी रखते हुए ना सिर्फ अर्धशतक जड़ा बल्कि अक्षर पटेल (9), मोहित शर्मा (1), प्रदीप साहू (1) और काइल एबॉट (नाबाद 12 रन) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रनों तक पहुंचाया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो