scriptकोहली-डिविलियर्स का धमाका, बेंगलोर ने पुणे को हराया | Patrika News

कोहली-डिविलियर्स का धमाका, बेंगलोर ने पुणे को हराया

Published: Apr 22, 2016 11:55:00 pm

Submitted by:

satyabrat tripathi

बेंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी।

पुणे। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के धमाकेदार अर्धशतकों के बाद केन रिचर्डसन (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल-9 के 16वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 13 रनों से हराया। 
बेंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी।
बेंगलोर से जीत के लिए मिले 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पुणे के बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस 2 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। 
डू प्लेसिस के बाद एक तरफ जहां रहाणे जमे थे तो दूसरी ओर केविन पीटरसन (रिटायर्ड हर्ट 2 रन) और स्टीवन स्मिथ (4) के जाने से पुणे पर दबाव आ गया। लेकिन धोनी और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की। रहाणे 46 गेंद में 8 चौके की मदद से 60 रन बनाकर चलते बने। 
रहाणे के बाद कप्तान धोनी भी 15.5वें ओवर में 38 गेंद में 3 चौके की मदद से 41 रन बनाकर चलते बने। धोनी के बाद थिसारा परेरा और रजत भाटिया ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की। लेकिन परेरा (38 रन, 13 गेंद, 3 चौका, 3 छक्का) के 18.3वें ओवर में आउट होने के बाद नए बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। 
अश्विन के बाद बस खेल खत्म होने की औपचारिकता रह गई थी। अंकित शर्मा (3), रजत भाटिया (21 रन, 11 गेंद), मुरुगन अश्विन (0) टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों तक पहुंचा सके और पुणे को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 
इससे पहले पुणे से टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरे बेंगलोर की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 3.4वें ओवर में 7 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। लोकेश के बाद एबी डिविलियर्स आए। दोनों बल्लेबाजों ने आकर्षक बैटिंग का नजारा पेश करते हुए दूसरे विकेट के लिए 155 रन जोड़े। 
इस साझेदारी को जब तक पुणे के गेंदबाज तोड़ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। 19.2वें ओवर में कोहली 63 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रन जबकि 19.4वें ओवर में एबी डिविलियर्स 46 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। 
शेष गेंदों को शेन वाटसन (नाबाद 1 रन) और सरफराज खान (नाबाद 2 रन) ने खेलते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रनों तक पहुंचाया। 

पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से थिसारा परेरा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 खिलाड़ियों को चलता किया। वहीं रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर की ओर से केन रिचर्डसन ने 3, शेन वाटसन ने 2 जबकि हर्षल पटेल और तबरैज शामी ने 1-1 विकेट चटकाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो