खेल

विश्वकपः जीतू ने जीता कांस्य, नारंग ने किया निराश

भारत एक रजत और दो कांस्य पदकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि चीन, इटली, आस्ट्रेलिया और जापान स्वर्ण पदक जीतकर उससे आगे हैं।

Feb 28, 2017 / 08:34 pm

balram singh

jitu rai

भारतीय निशानेबाज और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीतू राय ने यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप (राइफल-पिस्टल- शाटगन ) में मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया।
उनके साथ खेल रहे अनुभवी ओलंपियन निशानेबाज गगन नारंग ने निराश किया और वह 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके। जीतू के लिए यह तीन वर्षाें में विश्वकप में सातवां पदक है। 
इस स्पर्धा में पूर्व ओलंपिक चैंपियन वियतनाम के शुआन विन्ह होआंग ने रजत पदक और पूर्व विश्व चैंपियन जापान के तोमोयूकी मत्सूदा ने स्वर्ण अपने नाम किया। भारत की मेजबानी में पहली बार हो रहे विश्वकप के पांचवें दिन भारत को उसका तीसरा पदक हासिल हुआ। 
भारत एक रजत और दो कांस्य पदकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि चीन, इटली, आस्ट्रेलिया और जापान स्वर्ण पदक जीतकर उससे आगे हैं। 

महिला निशानेबाज हीना सिद्धू के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले जीतू ने कांस्य जीतकर भारत को तीसरा पदक दिलाया। जीतू ने पिछले तीन वर्षों में ओलंपिक जैसे मेगा टूर्नामेंट को छोड़कर लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में पदक हासिल किये हैं। 
उन्होंने इस दौरान एशियाई खेलों में स्वर्ण, विश्व चैंपियनशिप में रजत तथा विश्वकप फाइनल्स में रजत अलावा विश्व कप में दो स्वर्ण जीते हैं।

Home / Sports / विश्वकपः जीतू ने जीता कांस्य, नारंग ने किया निराश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.