scriptबड़ी खबरः हीना-जीतू की जोड़ी ने ISSF वर्ल्ड कप में भारत को दिलाया गोल्ड | Patrika News

बड़ी खबरः हीना-जीतू की जोड़ी ने ISSF वर्ल्ड कप में भारत को दिलाया गोल्ड

Published: Jun 12, 2017 07:26:00 pm

Submitted by:

balram singh

अजरबैजान के गबाला में चल रही प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में हीना और जीतू ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

हीना-जीतू

हीना-जीतू

निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप राइफल में भारत के लिए पहला गोल्ड पदक जीत लिया है। अजरबैजान के गबाला में चल रही प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में हीना और जीतू ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बता दें कि इससे पहले इस जोड़ी ने इस साल के शुरू में दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीता था।
इनके अलावा टूर्नामेंट में भारत के संजीव राजपूत पुरुषों के 50 मीयर राइफल प्रोन इवेंट में क्वालिफाई नहीं कर पाए। जबकि 2012 के ओलिंपिक मेडलिस्ट गगन नारंग 25वें, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय 12वें पोजिशन पर रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो