scriptMalaysia Masters Badminton: PV Sindhu lost semiFinals Of Malaysia Masters to indonasia Tunjung G M | Malaysia Masters 2023: पीवी सिंधू का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की टुंजुंग ने 2-0 से हराया | Patrika News

Malaysia Masters 2023: पीवी सिंधू का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की टुंजुंग ने 2-0 से हराया

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2023 02:37:52 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

पीवी सिंधू को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टुंजुंग ने पहला सेट 14-21 और दूसरा सेट 17-21 से हराया। 2-0 से मिली इस हार के साथ सिंधु का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। वहीं मरिस्का टुंजुंग फ़ाइनल में पहुंच गईं हैं।

pv_sindhu_final.png

PV sindhu Malaysia Masters 2023: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू का मलेशिया मास्टर्स में सफर समाप्त हो गया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को सेमीफाइनल मुक़ाबले में विश्व नंबर नौ और सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टुंजुंग के हाथोह हार का सामना करना पड़ा है। टुंजुंग ने उन्हें सीधे सेटों में 21-14 और 21 - 17 से हरा दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.