scriptफुटबॉल के बाद मैनचेटस्टर युनाइटेड क्रिकेट में रखेगा कदम, KKR और MI के साथ UAE स्थित टी20 लीग में बनेगा फ्रेंचाइजी का मालिक | Patrika News
खेल

फुटबॉल के बाद मैनचेटस्टर युनाइटेड क्रिकेट में रखेगा कदम, KKR और MI के साथ UAE स्थित टी20 लीग में बनेगा फ्रेंचाइजी का मालिक

आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI) और इंग्लिश फटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मालिक अगले कुछ दिनों में संयुक्त अरब अमीरात आधारित नई प्रीमियर लीग टी-20 प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजियों के मालिक बनने को तैयार हैं.

Nov 22, 2021 / 07:10 pm

saurav Kumar

KKR

KKR

फुटबॉल में अपने मैनचेस्टर क्लब का जलवा तो सभी ने देखा होगा. अब मैनचेस्टर युनाइटेड का जलवा क्रिकेट में भी दिखेगा. दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI) और इंग्लिश फटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मालिक अगले कुछ दिनों में संयुक्त अरब अमीरात आधारित नई प्रीमियर लीग टी-20 प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजियों के मालिक बनने को तैयार हैं. इस लीग के लिए छह मालिकों के साथ अलग-अलग स्तर पर चर्चा हो रही है जो अब अंतिम चरण में हैं.
इस लीग के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और मुंबइ इंडियंस के मालिक है जो अभी फ्रेंचाइजी के मालिक होने के लाइन अप में हैं. इस लीग के लिए सभी नियम और शर्तों को अंतिम रूप दे दिया गया है. हमें बस मुंबई इंडियंस के मालिकों के साथ औपचारिक तौर पर हाथ मिलाने की जरूरत है. अधिकारी का मानना है कि अगले हफ्ते फ्रेंचाइजी मालिकों की औपचारिक घोषणाएं होने लगेंगी. इसी तरह टूर्नामेंट के प्रसारक की घोषणा किए जाने की उम्मीद है.
वहीं इन दो के अलावा मैनचेस्टर युनाइटेड के स्वामित्व वाला ग्लैजर परिवार भी टी-20 लीग में फ्रेंचाइजी का मालिक बनने के लिए तैयार है. इन सब के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक किरण कुमार गांधी औऱ सिडनी सिक्सर्स भी फ्रेंचाइजी के मालिक बनने के लिए तैयार है.

Home / Sports / फुटबॉल के बाद मैनचेटस्टर युनाइटेड क्रिकेट में रखेगा कदम, KKR और MI के साथ UAE स्थित टी20 लीग में बनेगा फ्रेंचाइजी का मालिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो