क्रिकेटर से खेल मंत्री बने मनोज तिवारी का नाम बंगाल की सीनियर टीम के फिटनेस शिविर में
नई दिल्लीPublished: Jul 20, 2021 12:14:12 pm
चुनाव जीतने के बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि वह अपनी फिटनेस बरकरार रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि बंगाल के लिए कुछ और समय खेलने से वह इनकार नहीं कर सकते।


Manoj Tiwari
इसी वर्ष विधानसभा चुनावों के जरिए अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले क्रिकेटर मनोज तिवारी को चुनाव जीतने के बाद पश्चिम बंगाल का खेल मंत्री बनाया गया। अब उनका नाम बंगाल क्रिकेट संघ के 39 संभावित खिलाड़ियों की सूची में है। वहीं चुनाव जीतने के बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि वह अपनी फिटनेस बरकरार रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि बंगाल के लिए कुछ और समय खेलने से वह इनकार नहीं कर सकते। बंगाल के पूर्व कप्तान रह चुके मनोज तिवारी ने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच मार्च 2020 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था।