खेल

कैफ ने ट्विटर पर डालीं सूर्य नमस्कार की तस्वीरें, कहा- इस दौरान मेरे मन में था अल्लाह, भड़के कट्टरपंथी

कैफ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा कि सूर्य नमस्कार शारीरिक सिस्टम के लिए कंप्लीट वर्कआउट है। इस एक्सरसाइज को करने के लिए किसी भी अन्य उपकरण की जरूरत नहीं है।

Jan 02, 2017 / 09:16 am

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शनिवार को सूर्य नमस्कार करते हुए ट्विटर पर अपनी कुछ फोटोज डालीं। 
कैफ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा कि सूर्य नमस्कार शारीरिक सिस्टम के लिए कंप्लीट वर्कआउट है। इस एक्सरसाइज को करने के लिए किसी भी अन्य उपकरण की जरूरत नहीं है। 

https://twitter.com/MohammadKaif/status/815114036262162432
कैफ के इस ट्वीट पर कुछ लोग भड़क गए। कुछ लोग उनके सूर्य नमस्कार करने पर विरोध जता रहे थे और उन्हें इस्लाम की शिक्षा को मानने की सलाह दे रहे थे।
लोगों के ट्वीट…

– सूर्य नमस्कार इस्लाम और उसके परंपराओं के खिलाफ है।

– इस्लाम में सूर्य नमस्कार की मनाही है। हम अपना सिर अल्लाह के अलावा किसी और के सामने नहीं झुका सकते। 
– कैफ ने लिखा अभ्यास करते समय मेरे दिल में अल्लाह था। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कोई भी एक्सरसाइज, चाहे वह सूर्य नमस्कार हो या जिम हो इसका धर्म से क्या संबध है? यह सभी को फायदा पहुंचाती है।

Home / Sports / कैफ ने ट्विटर पर डालीं सूर्य नमस्कार की तस्वीरें, कहा- इस दौरान मेरे मन में था अल्लाह, भड़के कट्टरपंथी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.