scriptMohammed Hussamuddin bronze medal after withdrawing from his 57kg semifinal due to a knee injury | चोट के चलते मुकाबले से हटे मोहम्मद हसामुद्दीन, ब्रॉन्ज मेडल से करना होगा संतोष | Patrika News

चोट के चलते मुकाबले से हटे मोहम्मद हसामुद्दीन, ब्रॉन्ज मेडल से करना होगा संतोष

Published: May 12, 2023 06:21:48 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

मोहम्मद हसामुद्दीन ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के जे डियाज इबनेज को 4-3 के से हराया था। ऐसे में उनसे उम्मीदें थी कि वे भारत को गोल्ड मेडल दिलाएंगे। लेकिन घुटने की चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से हट गए हैं और अब उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना होगा।

mohammed_hussamuddin.png

World Boxing Championship: उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (WBC) में भारत को एक बड़ा झटका लगा है। 57 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद हसामुद्दीन सेमीफाइनल मुक़ाबले से पहले चोटिल हो गए हैं और उन्होंने इस मुक़ाबले में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.