scriptक्रिकेटर मोहम्मद कैफ को सोशल मीडिया पर अपने नाम की देनी पड़ी सफाई, जानिए ऐसा किसकी वजह से हुआ | Patrika News

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को सोशल मीडिया पर अपने नाम की देनी पड़ी सफाई, जानिए ऐसा किसकी वजह से हुआ

Published: Sep 20, 2016 09:37:00 pm

Submitted by:

balram singh

ये शार्प शूटर हाल ही में शहाबुद्दीन के साथ खड़ा भी देखा गया था। उसके बाद से ही इस शार्प शूटर के नाम की वजह से क्रिकेटर मोहम्मद कैफ परेशान हो गए हैं। जी हां कुछ लोग उनको ही शार्प शूटर समझने लग गए हैं।

 Mohammad Kaif

Mohammad Kaif

कभी भारतीय टीम के मध्यक्रम की जान रहने वाले पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने नाम की सफाई देनी पड़ रही है। मामला ये है कि कुछ दिनों से मोहम्मद कैफ का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। ये कैफ क्रिकेटर नहीं है बल्कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी माना जाने वाला कैफ है। 
ये शार्प शूटर हाल ही में शहाबुद्दीन के साथ खड़ा भी देखा गया था। उसके बाद से ही इस शार्प शूटर के नाम की वजह से क्रिकेटर मोहम्मद कैफ परेशान हो गए हैं। जी हां कुछ लोग उनको ही शार्प शूटर समझने लग गए हैं।
इससे परेशान होकर उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मेरा नाम मोहम्मद कैफ है और मैं शार्प शूटर नहीं हूं, मुझे और मेरे परिवार को बहुत सारी कॉल्स आ रही है, मैं सिर्फ गेंद और बल्ले से खेलता हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि पिछले कुछ दिनों से किसी मोहम्मद कैफ के नाम की खबरें चल रही हैं। इसी को लेकर एक पत्रकार ने मेरे भाई को फोन करके पूछा कि कैफ भाई ने क्या कर दिया। इसके अलावा एक एजेन्सी ने मेरी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि कैफ भाई को इंसाफ दो। मुझे ऐसा इंसाफ नहीं चाहिए, मेरा नाम मोहम्मद कैफ है औऱ मैं शार्प शूटर नहीं हूं। 
मैं बंदूक से गोली नहीं चलाता, मैं सिर्फ गेंद को स्टम्प से दूर धकेलने की कोशिश करता हूं। ऐसा ही कुछ करने की कोशिश मैं आने वाले सीजन में छत्तीसगढ़ की तरफ से कप्तानी करते समय करुंगा। 
आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, लेकिन कृपा करके ये भ्रम फैलाना बंद करें क्योंकि हर मोहम्मद कैफ क्रिकेटर नहीं होता औऱ जब भी आप दुविधा में हो तो जांच लें। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो