नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर से रेप का आरोपी कोच गिरफ्तार, हर साल बंधवाता था राखी
नई दिल्लीPublished: Sep 01, 2023 04:36:24 pm
नेशनल किक बॉक्सिंग प्लेयर को धमकाकर बार-बार रेप करने के आरोप में कोच को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता नाबालिग है, जो कि हर साल आरोपी कोच को राखी बांधती थी। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी।


नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर से रेप का आरोपी कोच गिरफ्तार, हर साल रक्षाबंधन पर बंधवाता था राखी।
किक बॉक्सिंग की नेशनल प्लेयर को धमकाकर बार-बार रेप करने के आरोप में कोच को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता नाबालिग है। कभी इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैंप में गेम से बाहर करने की धमकी देकर तो कभी नेशनल चैंपियनशिप के नाम पर उससे कई बार दुष्कर्म किया गया। बताया जा रहा है कि कोच झारखंड राज्य किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का सेक्रेटरी भी है। नाबालिग खिलाड़ी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।