Neeraj Chopra Ranking: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व के नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बने
नई दिल्लीPublished: May 23, 2023 09:25:55 am
Neeraj Chopra Ranking : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने अब पुरुष जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-1 एथलीट बनने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में उन्हें नंबर वन घोषित किया गया है।


नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व के नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बने।
Neeraj Chopra Ranking : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिर से इतिहास रचते हुए अपने देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अब पुरुष जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर-1 एथलीट बनने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में नीरज चोपड़ा को पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में नंबर-1 घोषित किया गया है। बता दें कि यह पहली बार है जब किसी भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने यह कमाल किया है।