खेल

सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की, तेलंगाना सरकार से मिला था 1Cr का इन्सेंटिव

सानिया के विदेश में होने की वजह से छह फरवरी को जारी किए गए समन को लेकर 16 फरवरी को सानिया के चार्टर्ड एकाउंटेंट उनकी ओर से सेवा कर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।

Feb 17, 2017 / 07:32 pm

balram singh

Sania Mirza

भारत की महिला टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने अपने उपर टैक्स चोरी के आरोप को नकारते हुए कहा है कि मैने कोई टैक्स चोरी नहीं की है बल्कि मुझे तेलंगाना सरकार ने 1Cr का इन्सेंटिव दिया था। बता दें कि सानिया को अपना पक्ष रखने के लिए 16 फरवरी को तलब किया गया था।
सानिया के विदेश में होने की वजह से छह फरवरी को जारी किए गए समन को लेकर 16 फरवरी को सानिया के चार्टर्ड एकाउंटेंट उनकी ओर से सेवा कर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। 
बताया जा रहा है कि सानिया मिर्जा के प्रतिनिधि ने अधिकारियों के समक्ष कुछ दस्तावेज जमा कराए और कहा कि तेलंगाना सरकार से उन्हें जो एक करोड़ रुपये मिले हैं, वह ट्रेनिंग के लिए प्रोत्साहन राशि थी। यह राशि राज्य का ब्रांड दूत बनने के लिए नहीं थी।
गौरतलब है कि 30 साल की सानिया मिर्जा महिला डबल्‍स में नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी हैं. वे अब तक छह ग्रैंडस्‍लैम जीत चुकी हैं, इसमें महिला डबल्‍स वर्ग के तीन और मिक्‍सड डबल्‍स के तीन खिताब शामिल हैं।

Home / Sports / सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की, तेलंगाना सरकार से मिला था 1Cr का इन्सेंटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.