script25 वर्षीय नौजवान के सामने नतमस्तक हुई अनुभवी टीम इंडिया, लुइस के शतक ने मेहमान को T-20 में दी शिकस्त | Patrika News

25 वर्षीय नौजवान के सामने नतमस्तक हुई अनुभवी टीम इंडिया, लुइस के शतक ने मेहमान को T-20 में दी शिकस्त

Published: Jul 10, 2017 08:35:00 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

लुइस हमवतन क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के बाद विश्व के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो बार शतक ठोका है।

ओपनर एविन लुइस (नाबाद 125) के करियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने एकमात्र ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को नौ विकेट से पीट दिया। रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे वेस्टइंडीज ने लुइस के नाबाद 125 रन की शतकीय पारी की बदौलत 18.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया। 
लुइस ने 24 गेंदों में अर्धशतक और 53 गेंदों में शतक पूरा किया। 25 वर्षीय लुइस ने 62 गेंदों में नाबाद 125 रन की तूफानी पारी में छह चौके और 12 छक्के ठोके। लुइस का ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में यह दूसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले गत वर्ष फ्लोरिडा में भारत के ही खिलाफ 100 रन बनाए थे। लुइस हमवतन क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के बाद विश्व के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो बार शतक ठोका है। 
लुइस ने ओपनर क्रिस गेल (18) के साथ पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 82 और मार्लोन सैमुअल्स (नाबाद 36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 10.1 ओवरों में 112 रन की अविजित मैच जिताउ साझेदारी की। गेल ने 20 गेंदों में 18 रन की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। सैमुअल्स ने 29 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 36 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों ने 15 अतिरिक्त रन भी दिये। कुलदीप यादव ने 34 रन पर एक विकेट हासिल किया।
https://twitter.com/hashtag/WIvIND?src=hash
इससे पहले दिनेश कार्तिक (48), कप्तान विराट कोहली (39) और युवा बल्लेबाज रिषभ पंत (38) की तेज तर्रार पारी के दम पर भारत ने छह विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस मजबूत लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके। ओपनिंग करने उतरे विराट ने शिखर धवन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवरों में 64 रन की साझेदारी कर भारत को ठोस शुरुआत दी। 
विराट टीम के 64 के स्कोर पर तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स की गेंद पर सुनील नारायण को कैच थमा बैठे। विराट ने 22 गेंदों में 39 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान विराट के आउट होते ही शिखर भी रन आउट हो गए। शिखर ने 12 गेंदों में 23 रन की पारी में शानदार पांच चौके लगाए। 
https://twitter.com/hashtag/Jamaica?src=hash
https://twitter.com/hashtag/WIvIND?src=hash
युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने 35 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 38 और कार्तिक ने 29 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 48 रन बनाए। कार्तिक और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 9.5 ओवर में 86 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 करियर में यह सर्वोच्च स्कोर है। 
निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने नाबाद 13 और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 11 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जैरोम टेलर ने 31 रन पर दो विकेट और विलियम्स ने 42 रन पर दो विकेट झटके। इसके अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 32 रन पर एक विकेट हासिल किया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा- 

भारत 

विराट कोहली का नारायण बो विलियम्स………….39 

शिखर धवन रन आउट …………………………..23

रिषभ पंत का वाल्टन बो टेलर…………………….38
दिनेश कार्तिक बो सैमुअल्स……………………….48 

महेंद्र सिंह धोनी का सैमुअल्स बो टेलर……………02 

केदार जाधव का नारायण बो विलियम्स…………..04 

रविंद्र जडेजा नाबाद ……………………………….13 

रविचंद्रन अश्विन नाबाद…………………………..11 

अतिरिक्त: 12 कुल: 20 ओवर में छह विकेट पर 190 
विकेटपतन: 1-64, 2-65, 3-151, 4-156, 5-156, 6-164 

गेंदबाजी: बद्री 4-0-31-0 टेलर 4-0-31-2 विलियम्स 4-0-42-2 ब्रैथवेट 2-0-26-0 नारायण 3-0-22-0 सैमुअल्स 3-0-32-1

वेस्टइंडीज 

क्रिस गेल का धोनी बो कुलदीप …………18 

एविन लुइस नाबाद………………………125 
मार्लोन सैमुअल्स नाबाद…………………36 

अतिरिक्त: 15 कुल: 18.3 ओवर में एक विकेट पर 194 विकेटपतन: 1-82 

गेंदबाजी: भुवनेश्वर 4-0-27-0 अश्विन 4-0-39-0 शमी 3-0-46-0 कुलदीप 4-0-34-1 जडेजा 3.3-0-41-0


ट्रेंडिंग वीडियो