विनेश ने फिर उठाया अनुभव का फायदा
पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के इरादे से पहुंची भारतीय महिला स्टार पहलवान ने पहले मुकाबले से शानदार खेल दिखाया और सेमीफाइनल में अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अपने से ज्यादा ताकतवर क्युबा की पहलवान को 5-0 से धूल चटाई। पहले राउंड में विनेश 1-0 से आगे रहीं और दूसरे राउंड में जब उन्हें अटैक करने के लिए रेफरी ने वॉर्निंग दी तो भारतीय पहलवान पीछे नहीं हटीं और एक साथ 4 अंक लेकर 5-0 की बढ़त बना ली। आखिरी एक मिनट में विरोधी पहलवान युसनेइलिस गुजमैन ने पूरी कोशिश की लेकिन विनेश के इरादों को वह तोड़ नहीं पाईं और एक अंक हासिल करने में भी असफल रहीं। ओलंपिक रेसलिंग के इतिहास में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। विनेश इससे पहले रियो और टोक्यो में निराशा झेल चुकी हैं और बिना पदक के देश लौटीं हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना पदक सुनिश्चित कर लिया है और अब वह गोल्ड मेडल के लिए 7 अगस्त को मैट पर उतरेंगी।