PKL 8: अनूप कुमार की ये बात सुनकर Puneri Paltan की बेजान टीम में आ सकती है जान
Published: Jan 15, 2022 05:43:05 pm
पुनेरी पलटन के हेड कोच अनूप कुमार (Anup Kumar) की टीम फिलहाल प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। अनूप कुमार ने यू-मुम्बा के खिलाफ मिली जीत के बाद बड़ी बात बोली है जो शायद उनके खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाए।


Puneri Paltan coach Anup Kumar
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन में अब तक खेल गए मैच में पुनेरी पलटन की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पुनेरी पलटन की टीम अब तक खेले गए 9 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है। अंकतालिका की बात करें तो 21 अंकों के साथ पुनेरी पलटन की टीम 10वें नंबर पर है। ऐसे में अब पुनेरी पलटन के लिए प्रो कबड्डी लीग में आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। टीम के कोच अनूप कुमार (Anup Kumar) जो अपने समय के शानदार प्लेयर रहे हैं उन्होंने यू-मुम्बा (U Mumba) के खिलाफ मिली जीत के बाद बड़ी बात कही है।