scriptअभ्‍यास मैच: स्मिथ और मार्श की जोरदार बल्लेबाजी, पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 327/5 | Patrika News
खेल

अभ्‍यास मैच: स्मिथ और मार्श की जोरदार बल्लेबाजी, पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 327/5

इसके बाद कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने जमकर बल्‍लेबाजी की। स्मिथ 107 रन जबकि शॉन मार्श ने 104 रन बनाने के बाद रिटायर होने का फैसला किया।

Feb 17, 2017 / 07:14 pm

balram singh

Australia vs india

Australia vs india

भारत दौरे पर अपने पहले अभ्‍यास मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने के समय 327/5 का स्कोर बना लिया है। जहां कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने शतक जमाया, वहीं पीटर हैंड्सकोंब 45 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे। 
इसमें स्मिथ और मार्श शतक पूरा करने के बाद रिटायर हुए। खेल समाप्ति के समय मिचेल मार्श 16 और मैथ्‍यू वेड 7 रन बनाकर क्रीज पर थे। तीन दिवसीय इस मैच में भारत ए टीम के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और ऑस्‍ट्रेलिया इलेवन को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया।
डेविड वॉर्नर और मैट रैनशॉ की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन नवदीप सैनी ने दोनों ओपनर वॉर्नर और रेनशॉ को आउट करके ऑस्‍ट्रेलिया को झटके दिए। वार्नर ने 25 और रेनशॉ ने 11 रन बनाए।
इसके बाद कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने जमकर बल्‍लेबाजी की। स्मिथ 107 रन जबकि शॉन मार्श ने 104 रन बनाने के बाद रिटायर होने का फैसला किया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
ऑस्‍ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान) , डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, शान मार्श, पीटर हैंडस्कांब, जे.बर्ड, मैथ्‍यू वेड, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, स्टीफन ओकीफे, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन.

भारत ‘ए’ : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हर्वेडकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, ऋषभ पंत, ईशान किशन, कृष्णप्पा गोथम, अशोक डिंडा, एस.नदीम और नवदीप सैनी.

Home / Sports / अभ्‍यास मैच: स्मिथ और मार्श की जोरदार बल्लेबाजी, पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 327/5

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो