scriptPro Kabaddi League: जानिए सभी सीजन के टॉप रेडर्स के बारे में,पिछले सीजन पवन सहरावत थे सबसे सफल रेडर | Patrika News

Pro Kabaddi League: जानिए सभी सीजन के टॉप रेडर्स के बारे में,पिछले सीजन पवन सहरावत थे सबसे सफल रेडर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 22, 2021 05:04:43 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत आज 22 दिसंबर से बेंगलुरु में होने जा रही है। इस लीग के सातवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के रेडर पवन सहरावत ने शानदार खेल दिखाया था ।सातवें सीजन में पवन ने 346 रेड प्वाइंट हासिल कर, इस सीजन के सबसे सफल रेडर बने थे। इस लेख में हम जानेंगे अब तक हुए प्रो कबड्डी लीग के सभी सीजन के टॉप रेडर के बारे में-

topper_pawan_sehrawat.jpg

पहला सीजन ( अनुप कुमार ) – प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में 155 रेड पॉइंट के साथ अनूप कुमार टॉप रेडर बने थे। उनके बाद राहुल चौधरी 151 और मनिंदर 130 रॉड पॉइंट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर थे।

दूसरा सीजन ( काशीलिंग ) – प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में काशीलिंग ने सर्वाधिक 114 रेड पॉइंट हासिल किए थे। उनके बाद राहुल चौधरी 98 और अजय ठाकुर 79 रेड पॉइंट लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे।

तीसरा सीजन ( प्रदीप नरवाल ) – डुबकी किंग के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल ने इस सीजन पटना पाइरेट्स के तरफ से खेलते हुए 116 रेड पॉइंट हासिल किए थे। इनके बाद रिशांक देवाडिगा 106 और रोहित कुमार 102 रेड पॉइंट लेकर टॉप-3 में शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Pro Kabaddi League:लायन जंप,हैंड टच से लेकर डुबकी तक,जानिए कब्बडी के सभी आक्रमक दांव के बारे में

 

चौथा सीजन ( राहुल चौधरी ) – पहले और दूसरे सीजन में दूसरे नंबर के रेडर रहे राहुल चौधरी चौथे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप रेडर बनकर उभरे। इस सीजन राहुल चौधरी ने 146 रेड पॉइंट जुटाए।तीसरे सीजन के टॉपर रहे प्रदीप नरवाल 131 और दीपक निवास हुडा ने 126 रेड पॉइंट के साथ इस सीजन भी लाजवाब खेल दिखाया था।

पांचवा सीजन ( प्रदीप नरवाल ) – तीसरे सीजन के टॉपर रहे प्रदीप नरवाल ने पांचवें सीजन में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 369 रेड पॉइंट हासिल किए थे। इस सीजन में इनके आसपास कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं था। दूसरे स्थान पर रोहित कुमार 219 और तीसरे स्थान पर अजय ठाकुर 213 रेड पॉइंट लेकर टॉप 3 में थे।

यह भी पढ़ें : PKL 2021-22: कब और कहां देखें जा सकेंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच लाइव?जाने….सभी सवालों के जवाब

 

छठा सीजन ( पवन सहरावत ) – प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन पवन कुमार सहरावत के नाम रहा। इस सीजन पवन ने 271 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। दूसरे पायदान पर डुबकी किंग प्रदीप नरवाल 233 रेड पॉइंट और तीसरे स्थान पर सिद्धार्थ देसाई 218 रेड पॉइंट के साथ टॉप-3 में रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो